सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए गैलेक्सी J6 प्लस व J4 प्लस, इतनी कीमत में खरीद सकेंगे ग्राहक

  • सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए गैलेक्सी J6 प्लस व J4 प्लस, इतनी कीमत में खरीद सकेंगे ग्राहक
You Are HereGadgets
Tuesday, September 25, 2018-9:56 AM

गैजेट डेस्क- दक्षिण कोरिया कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने दो बजट स्मार्टफोन्स Galaxy J4+ और Galaxy J6+ को लांच किया है। इन दोनों स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर 6 इंच एचडी+ इनफिनिटी डिस्प्ले और 3,300 एमएएच की बैटरी है। इन स्मार्टफोन्स में आपको Emotify फीचर मिलेगा जो इसे काफी खास बना रहा है। बता दें कि सैमसंग की गैलेक्सी जे सीरीज भारत में सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज है। वहीं कुछ दिन पहले कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी जे4+ और सैमसंग गैलेक्सी जे6+ को ग्लोबली लांच किया था।PunjabKesariलांचिंग

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट (मोबाइल बिजनेस) मोहनदीप सिंह ने कहा कि हम Galaxy J सीरीज को पहले से ज्यादा रोमांचक बना रहे हैं। ग्राहकों को Galaxy J4+ और Galaxy J6+ में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, Emotify, माइक्रोएसडी कार्ड पर इंस्टॉल एप्स, ग्लास फिनिश जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।PunjabKesariकीमत 

सैमसंग गैलेक्सी जे4+ की भारत में कीमत 10,990 रुपए है। यह हैंडसेट ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में मिलेगा। वहीं कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जे6+ की भारत में कीमत 15,990 रुपए है। यह ब्लू, ब्लैक और लाल रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 25 सितंबर से सैमसंग के ये हैंडसेट ई-कॉमर्स साइट्स के अलावा Samsung के रिटेल स्टोर पर भी मिलेंगे।PunjabKesariSamsung Galaxy J4+

इस हैंडसेट की डिस्प्ले 6 इंच एचडी+ (720x1480 पिक्सल) इनफिनिटी है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी मिलेगी। हालांकि, अभी इस बात से पर्दा नहीं उठा है कि यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा या नहीं। वहीं फोटोग्राफी के लिए Galaxy J4+ में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा, जिसका अर्पचर एफ/1.9 है। बैक पैनल पर आपको एलईडी फ्लैश भी मिलेगी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसका अर्पचर एफ/2.2 है। बता दें कि यह स्मार्टफोन  एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। PunjabKesari
Samsung Galaxy J6+

कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 6 इंच एचडी+ (720x1480 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले, 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर चिपसेट, रैम 4 जीबी, स्टोरेज 64 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो और बैटरी 3,300एमएएच की है।फोटोग्राफी के लिए Galaxy J6+ में दो रियर कैमरे मिलेंगे जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, इसका अर्पचर एफ/1.9 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है, इसका अर्पचर एफ/2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसका अर्पचर एफ/1.9 है। वहीं सैमसंग के इस हैंडसेट में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट मिलेगी। 


Edited by:Jeevan

Latest News