Swift का स्पेशल एडिशन लांच, 28.4kpl की माइलेज के साथ मिलेंगे खास फीचर

  • Swift का स्पेशल एडिशन लांच, 28.4kpl की माइलेज के साथ मिलेंगे खास फीचर
You Are HereGadgets
Sunday, September 23, 2018-9:50 AM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन मॉडल मार्केट में लांच कर दिया है। स्पेशल एडिशन स्विफ्ट में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं और ये सिर्फ एंट्री लेवल LXi और LDi ट्रिम वेरिएंट में उपलब्ध होगी। स्विफ्ट के इस स्पेशल एडिशन के डिजाइन और इंटीरियर दोनों में नए फीचर्स जोड़े गए हैं। कार के डिजाइन में बॉडी कलर के ORVMs, डोर हैंडल और ब्लैक फिनिश वाले व्हील कवर लगे हैं। कंपनी के मुताबिक इसकी एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू है और फिलहाल यह कार दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, चेन्नई के साथ कुछ अन्य शहरों में उपलब्ध होगी।

PunjabKesariइंजन 

मारुति स्विफ्ट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जोकि 6,000rpm पर 83bhp की पावर और 4000rpm पर 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन 4,000rpm पर 74bhp की पावर और 2000rpm पर 115Nm का टार्क पैदा करता है। दोनों इंजन्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

स्पीड 

मारुति स्विफ्ट पेट्रोल वेरिएंट 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार महज 12.6 सेकंड का समय लेती है। वहीं डीजल वेरिएंट को 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 13.5 सेकंड का समय लगता है।

PunjabKesariमाइलेज

नई स्विफ्ट पेट्रोल 22kpl का माइलेज देती है जबकि डीजल वर्जन 28.4kpl का माइलेज देती है। मारुति स्विफ्ट 2018 के दोनों वेरिएंट में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगा है।

इंटीरियर

कंपनी ने अपनी इस नई एडिशन वाली कार के इंटीरियर में भी कई फीचर्स को शामिल किया है जिसमें नया म्यूजिक सिस्टम, ड्यूल फ्रंट स्पीकर, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग और रिवर्स पार्किंग सेंसर प्रमुख हैं। 


Edited by:Jeevan

Latest News