Samsung ने भारत में लांच किया दुनिया का पहला 'विंड-फ्री' AC

  • Samsung ने भारत में लांच किया दुनिया का पहला 'विंड-फ्री' AC
You Are HereGadgets
Friday, February 23, 2018-3:04 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई की मल्टीनेशनल कंपनी सैमसंग ने एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस भारत में दुनिया की पहली 'Wind Free' (हवा मुक्त) एयर कंडीशनर को लांच कर दिया है। इस AC की शुरूआती कीमत 50,950 रुपए है। इस नए AC को सैमसंग की एक्सक्लूसिव विंड-फ्री कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है। कंपनी के मुताबिक अन्य AC से ग्राहकों को सीधी ठंडी हवाओं से परेशानी होती है लेकिन यह AC इनडोर यानी घर में एक ठंडा वातावरण तैयार करता है और साथ ही बिजली को भी बचाता है।

 

अन्य फीचर्स की बात करें तो यह एयर कंडीशनर 8 पोल सीरीज के साथ आने वाला पहला AC है, जो बंद हुए बिना खुद-ब-खुद तापमान को एडजस्ट करता है। यह AC दो स्टेप में कूलिंग करता है। पहले ये तापमान को 'फास्ट कूलिंग मोड' में कम करता है और फिर जरूरी तापमान हासिल करने के बाद 'विंड-फ्री कूलिंग मोड' की मदद से कमरे को ठंडा करता है।

 

इसके अलावा यह AC विंड-फ्री कूलिंग तकनीक का उपयोग करके कमरे को आरामदायक बनाए रखने के लिए 21,000 माइक्रो एयर होल्स के माध्यम से धीरे-धीरे ठंडी हवा को फैलाता है। 


Latest News