वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 5500mAh की बैटरी के साथ आएगा Xiaomi Mi Max 3

  • वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 5500mAh की बैटरी के साथ आएगा Xiaomi Mi Max 3
You Are HereGadgets
Friday, February 23, 2018-9:52 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द अपने नए Mi Max 3 स्मार्टफोन को लांच कर सकती है, जिसे लेकर आए दिन कोई न कोई नई जानकारी सामने आ रही है। वहीं, अब इस स्मार्टफोन की एक और जानकारी लीक हुई है। लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को 5500mAh की बैटरी, आइरिस स्कैनर और वायरलेस चार्जिंग के साथ लांच किया जा सकता है।

 

XDA Developers की रिपोर्ट की मानें तो Xiaomi Mi Max 3 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा, हालांकि कई रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है इसमें स्नैपड्रैगन 630 भी दिया जा सकता है। साथ ही फोन में 6.99 इंच की डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। ऐसे में यह भी उम्मीद है कि फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिले। वहीं फोन में आइरिस स्कैनर, एंड्रॉयड ओरियो 8.0 मिलेगा। इस फोन की कीमत 17,400 रुपएके करीब हो सकती है। 


Latest News