Samsung Galaxy J सीरीज़ के इस स्मार्टफोन को मिला एंड्रॉयड पाई अपडेट

  • Samsung Galaxy J सीरीज़ के इस स्मार्टफोन को मिला एंड्रॉयड पाई अपडेट
You Are HereGadgets
Thursday, June 6, 2019-11:24 AM

गैजेट डैस्क : सैमसंग ने वर्ष 2017 में लॉन्च किए गए Galaxy J7 Pro स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट एंड्रॉयड पाई पर आधारित OneUI अपडेट को रोलआउटर कर दिया है। इसके अलावा डिवाइस के लिए मई 2019 का सिक्यॉरिटी पैच भी रिलीज कर दिया गया है। अगर आपके पास सैमसंग का गैलेक्सी जे7 प्रो स्मार्टफोन है तो आप अपने फोन की सैटिंग्स में जा कर अपडेट को चैक कर सकते हैं। 

स्पैसिफिकेशन्स 

डिस्प्ले 5.5 इंच की फुल एचडी सुपर AMOLED 
रैम 3जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 64जीबी
प्रोसैसर ऑक्टा-कोर Exynos 7870 
एंक्सपैंडेब्ल मैमोरी एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक
रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल
बैटरी 3,600mAh

 


Edited by:Hitesh