2017 में 4G डिवाइस की बिक्री में सैमसंग सबसे आगे: रिपोर्ट

  • 2017 में 4G डिवाइस की बिक्री में सैमसंग सबसे आगे: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Monday, March 5, 2018-9:31 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में 21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 4जी एलटीई डिवाइस की बिक्री में साल 2017 में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि चीनी हैंडसेट निर्माता श्याओमी 18 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर रही। इस बात की जानकारी मार्केट रिसर्च फर्म साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने बुधवार को दी। 

 

सीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक, "भारत में 4जी एलटीई डिवाइसों की बिक्री में साल 2017 में साल-दर-साल आधार पर 80 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।" सीएमआर कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, "साल 2017 में चीनी ब्रांड्स ने भारतीय बाजार में काफी आक्रामक ढंग से वृद्धि दर्ज की और भारत में बिकने वाला हर दूसरा 4जी एलटीई डिवाइस चीनी ब्रांड्स का ही है। चीनी ब्रांड्स की सफलता की कहनी उनकी भारतीय ग्राहकों की समझ पर आधारित हैं, जिन्हें वे किफायती कीमत पर नवीनतम स्पेसिफिकेशन मुहैया कराते हैं।"
 


Latest News