सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स के लिए जारी हुई Oreo अपडेट

  • सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स के लिए जारी हुई Oreo अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, June 8, 2018-5:36 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy S7 और Galaxy S7 edge स्मार्टफोन्स के लिए Oreo अपडेट को जारी कर दिया है। कंपनी ने भारत के साथ इस अपडेट को United Arab Emirates के लिए जारी किया है। वहीं, सैमसंग ने अपनी घरेलू मार्केट South Korea, Sweden और दूसरी Nordic कंट्री के लिए पिछले हफ्ते ही जारी किया गया था। 

Image result for samsung galaxy s7

इसके अलावा सैमसंग ने फर्मवेयर वर्जन G930FXXU2EREM और G935FXXU2EREM को Galaxy S7 व Galaxy S7 edge के लिए क्रमश: जारी किया है। इस फर्मवेयर का वजन 1.4GB है। वहीं, यूजर्स को इसके साथ ही Galaxy S7 और Galaxy S7 edge के साथ ही अप्रैल 2018 सिक्योरिटी पैच मिल रहा है। इस अपडेट के लिए यूजर्स को ओवर-द-एयर का नोटिफिकेशन मिलेगा। 

Image result for samsung galaxy s7 Edge

सैमसंग Galaxy S7 और Galaxy S7 edge के फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो Galaxy S7 में 5.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। वहीं, Galaxy S7 edge में 5.5 इंच की डिस्प्ल है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में Exynos 8890 octa-cor प्रोसैसर पर कार्य करते है। इनमें 4 जीबी रैम व 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। Galaxy S7 edge में 128जीबी स्टोरेज वेरियंट भी उपलब्ध है। कैमरे की बात करें तो इनमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो Galaxy S7 और Galaxy S7 edge में 3,000एमएएच और 3,600एमएएच की बैटरी दी गई है।


Latest News