सैमसंग अपने पहले कर्व्ड मॉनिटर में देगी Thunderbolt 3 पोर्ट की स्पोर्टिंग

  • सैमसंग अपने पहले कर्व्ड मॉनिटर में देगी Thunderbolt 3 पोर्ट की स्पोर्टिंग
You Are HereGadgets
Thursday, January 4, 2018-12:22 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने नए कर्व्ड मॉनिटर का खुलासा किया है। कंपनी का कहना है कि यह उनका पहला ऐसा कर्व्ड मॉनिटर है जिसमें Thunderbolt 3 पोर्ट होगा। Thunderbolt 3 का बड़ा फायदा आपके कम्प्यूटर पर पेरिफेरल्स की एक सीरीज को जोड़ने के लिए आवश्यक केबलों की संख्या है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग के इस कर्व्ड मॉनिटर का रेजोल्यूशन (3440×1440) पिक्सल्स होगा। साथ इसमें 1,500R curvature होगा, जिसका मतलह है कि आपके एंड-टू-एंड पूरा सर्किल मिलेगा और इसके रेडियस 1500mm होगा। सैमसंग ने फिलहाल इसकी उपलब्धता और कीमत का खुलासा नही किया है। लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इसे अगले हफ्ते लास वेगास में होने वाले CES 2018 में पेश किया जाएगा।


Latest News