सैमसंग भारत में लॉन्च करने वाली है SpaceMax Family Hub फ्रिज, कमाल के हैं फीचर्स

  • सैमसंग भारत में लॉन्च करने वाली है SpaceMax Family Hub फ्रिज, कमाल के हैं फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, July 12, 2020-4:12 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग भारत में अपना SpaceMax Family Hub फ्रिज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे कल से शुरू होने वाले हफ्ते में ही लॉन्च किया जाएगा। इस फ्रिज में ढेरों अडवांस फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत 2 लाख रुपये से लेकर 2.3 लाख रुपये के बीच हो सकती है। अगर आप इस फ्रिज को खरीदना चाहते हैं तो आप शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से फ्रिज की प्री-बुकिंग करवा सकते हैं।13 जुलाई से फ्लिपकार्ट के अलावा सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर भी इसे स्पेशल प्राइस पर प्री-बुक किया जा सकेगा।

इस फ्रिज में मिलेंगे ये फीचर्स

1. सैमसंग स्पेसमैक्स फैमिली हब फ्रिज में आपको बहुत सी स्पेस मिलेगी।

2. नए रेफ्रिजरेटर में यूजर्स को अडिशनल मील प्लानिंग से लेकर बाकी स्मार्ट अप्लायंसेज से कनेक्ट होने जैसे फीचर्स मिलेंगे।

3. इसे आसानी से स्मार्टफोन से भी आप ऑपरेट कर पाएंगे।

4. फ्रिज पर लगी एंटरटेनमेंट स्क्रीन पर किचन में काम करते वक्त आप अपना फेवरिट शो भी देख सकेंगे।


Edited by:Hitesh

Latest News