Sunday, July 1, 2018-5:31 PM
जालंधर- कनाडा के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंटिफिक रिसर्च ने ऐसा उपकरण बनाने का दावा किया है, जो किसी भी चीज को गायब करने में सक्षम होगा।यह उपकरण ऊर्जा को निर्धारित रंग से दूसरे रंग में बदल देता है। इससे वस्तु का रंग पूरी तरह से बदल जाता है वह पूरी तरह से गायब लगने लगती है। बताया जा रहा है कि यह किसी हरे रंग की चीज को नीली रोशनी से इस तरह से ढक देता है कि वह अदृश्य लगने लगती है। विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ और तकनीकी बदलाव के बाद यह उपकरण 3डी चीजों को दिन की सामान्य रोशनी में पूरी तरह से अदृश्य कर देगा।
स्पेक्ट्रल क्लोकिंग डिवाइस
कनाडाई विशेषज्ञों ने इस उपकरण को स्पेक्ट्रल क्लोकिंग डिवाइस नाम दिया है। यह उपकरण कुछ रंगों की ऊर्जा को ऑप्टिकल फाइबर की शीट की मदद से किसी चीज तक पहुंचने से पहले ही रोक देता है। इसकी वजह से उस चीज तक पहुंचने वाली तरंगें और उस चीज के दूसरी ओर मौजूद तंरगें एक जैसी हो जाती हैं, जिससे वह चीज गायब लगने लगती है।
तकनीक पर किया जाएगा काम
अापको बता दें कि रिसर्च इस तकनीक पर और काम कर रहे हैं जिससे भविष्य में ऐसे विमान बनाने में मदद मिलेगी, जिन्हें रडार से पकड़ना मुमकिन नहीं होगा। हालांकि एेसा विमान कब तक बनेगा इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।