दिवाली को बनाएं और भी बेहतर, प्रियजनों को गिफ्ट करें ये 5 स्मार्टफोन्स

  • दिवाली को बनाएं और भी बेहतर, प्रियजनों को गिफ्ट करें ये 5 स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Wednesday, November 7, 2018-1:07 PM

गैजेट डेस्क : इस दिवाली पर अगर आप अपने प्रियजनों को स्मार्टफोन गिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे 5 स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जो बेहतरीन गिफ्ट साबित हो सकते हैं। इस लिस्ट में 25,000 रुपए तक के समार्टफोन शामिल हैं जो अपनी कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से बेहतरीन हैं। तो आइए, जानते हैं इनके बारे में....

Oppo F9 Pro

ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन F9 Pro को अगस्त में लॉन्च किया था। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि आप इसे 5 मिनट तक चार्ज कर 2 घंटे तक उपयोग में ला सकते हैं। इसे 23,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। 

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन में 6.3 इंच की वॉटरड्रॉप स्क्रीन दी गई है। 2GHz ऑक्टाकोर प्रोससर के साथ इसमें 6GB की RAM मिलेगी। इसके रियर में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (16MP+2MP) दिया गया है, वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए AI पावर्ड 25 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी लगी है जो अच्छा बैकअप देती है। 

Nokia 6.1 plus
HMD ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने इस स्मार्टफोन को अगस्त के महीने में लॉन्च किया था। इसकी कीमत 15,999 रुपए है। 

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन्स
स्मार्टफोन में 5.8-इंच की फुल HD प्लस नॉच डिस्प्ले मिलेगी। 1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम 636 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। फोन के रियर में ड्यूल रियर कैमरा (16MP+5MP) मिलेगा, वहीं सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 3060mAh की बैटरी वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

Asus zenfone max pro M1

इस वर्ष की बजट स्मार्टफोन कैटेगरी में इस स्मार्टफोन ने अपनी जगह बनाई है। इसके 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए, वहीं 6GB रैम वेरिएंट को ग्राहक 14,999 रुपए में खरीद सकते हैं। 

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन्स
इसके रियर में ड्यूल रियर कैमरा (16MP+5MP) दिया गया है, वहीं 6GB रैम वेरिएंट के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। लेकिन 3GB व 4GB रैम वेरिएंट में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5.99 इंच की फुल HD प्लस फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में 5000mAH क्षमता वाली बैटरी लगी है।

Xiaomi poco f1

शाओमी ने अपने सब-ब्रांड पोको के तहत भारत में F1 स्मार्टफोन को अगस्त के महीने में लॉन्च किया था। इसके 6GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है, वहीं 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 23,999 रुपए में खरीद सकते हैं। 

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.18 इंच की फुल HD प्लस एज-टू-एज नॉच डिस्प्ले दी गई है। साथ ही, इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एड्रिनो 630 GPU भी शामिल है। फोन के रियर में ड्यूल रियर कैमरा (12MP+5MP) मिलेगा, वहीं सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा AI ब्यूटी फीचर के साथ दिया गया है। 4000mAh बैटरी वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI पर काम करता है।

 

Realme C1
इस स्मार्टफोन को सितंबर के महीने में 6,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 6.2 इंच की नॉच फुलस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

PunjabKesari

सस्ते में ड्यूल कैमरा सेटअप

फोन के रियर में ड्यूल रियर कैमरा (13MP+2MP) मिलेगा, वहीं सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कलर OS 5.1 पर काम करता है। 4230mAh क्षमता वाली बैटरी इस स्मार्टफोन में मिलेगी। 


Edited by:Hitesh

Latest News