Telegram ऐप पर अब भेजिए साइलेंट मैसेज और एनिमेटेड इमोजी

  • Telegram ऐप पर अब भेजिए साइलेंट मैसेज और एनिमेटेड इमोजी
You Are HereGadgets
Sunday, August 11, 2019-5:09 PM

गैजेट डेस्क : तेज़ी से उभरते मेस्सजिंग प्लेटफार्म Telegram में नए फीचर्स जोड़े गए है जो इसे अधिक आधुनिक और क्रिएटिव बनाते हैं। इन फीचर्स को ऐप के iOS और एंड्राइड अपडेट में जोड़ा गया है।

 

पहला फीचर है साइलेंट मैसेज जिसके माध्यम से आप बिना साउंड नोटिफिकेशन के मैसेज भेज सकेंगे।रिसीवर को मैसेज तो मिलेगा लेकिन बिना किसी आवाज़ के। दूसरा फीचर है एनिमेटेड इमोजी जिसके ज़रिये आप खास इमोजी एनिमेटेड वर्जन में भेज सकते हैं। 


 

टेलीग्राम में नया साइलेंट मैसेज फीचर है सबसे ख़ास 

 

PunjabKesari

 

साइलेंट मैसेज फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सेंड बटन प्रेस कर के होल्ड करना होगा। इससे मैसेज के रिसीवर को मीटिंग , क्लास या फिर कोई काम में व्यस्त होते हुए आपके मैसेज से डिस्टर्बेंस नहीं होगी क्योंकि आपका मैसेज बिना साउंड नोटिफिकेशन के सेंड होगा। कंपनी ने ऑफिशियल फोरम पर इस फीचर को लेकर पुष्टि की थी। 

 

टेलीग्राम मैसेंजर के फाउंडर पावेल दुरोव ने मार्च 2019 में बताया था कि उनके मेस्सजिंग प्लेटफार्म से दुनिया भर के 30 करोड़ लोग जुड़ें हैं। बेहतर डाटा प्राइवेसी पालिसी और ब्रांड आइडेंटिटी के चलते टेलीग्राम तेज़ी से उभरते मेसेंजर्स में से एक बन गया है। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News