लांच हुअा शार्प Aquos S2 स्मार्टफोन, जानेें स्पेसिफिकेशन

  • लांच हुअा शार्प Aquos S2 स्मार्टफोन, जानेें स्पेसिफिकेशन
You Are HereGadgets
Friday, August 11, 2017-4:01 PM

जालंधरः शार्प ने अपने बेजल-लेस डिसप्ले वाले स्मार्टफोन Aquos S2 को बीजिंग में लांच किया है। शार्प Aquos S2 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लांच किया गया है। पहले वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दिया गया है, जिसकी कीमत 2,499 युआन है। 4जीबी वेरिएंट को ग्लेड वाइट, डैजलिंग ब्लैक, abyss ब्लू और मिंट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, 6जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 3,499 युआन है। 6जीबी वेरिएंट मूनलाइट वाइट और कार्बन ब्लैक में उपलब्ध होगा। Aquos S2 स्मार्टफोन 14 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा।  

 

फीचर्स की बात करें तो इसमें  5.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (2048 x 1080) पिक्सल है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 87.5 प्रतिशत है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Aquos S2 दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Aquos S2 (Crystal Amber Version) वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 630 SoC दिया गया है। साथ ही इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दिया गया है। वहीं, Aquos S2 (5 Surface 3D Glass Version) में स्नैपड्रैगन 660 SoC दिया गया है। साथ ही इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 8-मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस दिया गया है। इसकी मदद से डीएसएलआर जैसी फोटोग्राफी की जा सकती है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, वाई-फाई 802.11 और जीपीएस सपोर्ट दिया गया है। शार्प Aquos S2 एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर आधारित है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,020एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। 
 


Latest News