साल 2019 में औसतन 18% महंगा स्मार्टफोन खरीदेंगे यूजर्स!

  • साल 2019 में औसतन 18% महंगा स्मार्टफोन खरीदेंगे यूजर्स!
You Are HereGadgets
Tuesday, March 26, 2019-11:18 AM

गैजेट डेस्कः आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है। ये हर किसी की जिंदगी की जरूरत बन चुकी है। ऐनालिस्टों के अनुसार भारत में बिकने वाले मोबाइल फोन्स की औसत कीमत इस साल के अंत तक 18 प्रतिशत बढ़कर 13,000 रुपए से 15,000 रुपए ($190-$210) के बीच होने वाली है। मोबाइल फोन कंपनियों की आमदनी और मुनाफे के हिसाब से ये आंकड़े काफी अहम होते हैं।

लोगों की खरीद क्षमता के साथ मिड-सेगमेंट स्मार्टफोन की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इस सेगमेंट में अब पहले से ज्यादा प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक ने बताया कि 2019 में मिड और प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन यानी करीब 28,000 रुपये ($400) से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन की मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है। इससे देश में बिकने वाले स्मार्टफोन की औसत कीमत सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 13,000 रुपए तक पहुंच जाएगी। पाठक ने बताया कि इन स्मार्टफोन की मांग बढ़ाने में सबसे ज्यादा उन यूजर्स का योगदान होगा, जो अपने लिए दूसरा या तीसरा स्मार्टफोन खरीदेंगे। 14000 रुपए ($200) से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन पर मिल रहे कैशबैक और दूसरे प्रमोशनल ऑफर्स से भी यूजर्स महंगे फोन खरीदना पसंद कर सकते हैं।

इंटरनैशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) और काउंटरप्वाइंट रिसर्च की पिछली रिपोर्टों के मुताबिक 2016 में पहली बार मोबाइल फोन की औसत कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जब यह $122 से करीब 2-3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ $135 पर पहुंचा। 2017 में मोबाइल फोन की औसत कीमत 16 से 19 प्रतिशत के बीच बढ़कर 144-157 डॉलर के बीच पहुंची थी। आईडीसी इंडिया में चैनल रिसर्च की एसोसिएट रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी ने बताया, '100-200 डॉलर के सेगमेंट और 300-500 डॉलर के सेगमेंट में पिछले दो सालों में काफी मांग बढ़ी है, जिससे स्मार्टफोन की औसत कीमत में बढ़ोतरी हुई है।' हालांकि मार्केट लीडर शाओमी के नए रेडमी गो मॉडल से स्मार्टफोन की बढ़ती औसत कीमत पर कुछ हद तक रोक लग सकती है। शाओमी ने खासतौर से छोटे शहरों में रहने वाले और अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स को ध्यान में रखकर इस मॉडल को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 4499 रुपये है।
 


Edited by:Isha

Latest News