SnapChat जल्द ला रहा है इन-ऐप गेमिंग प्लैटफॉर्म, 4 अप्रैल को कर सकता है लॉन्च

  • SnapChat जल्द ला रहा है इन-ऐप गेमिंग प्लैटफॉर्म, 4 अप्रैल को कर सकता है लॉन्च
You Are HereGadgets
Sunday, March 17, 2019-6:27 PM

गैजेट डेस्कः स्नैपचैट बहुत जल्द एक इन-ऐप गेमिंग प्लैटफॉर्म 'Project Cognac' अनाउंस कर सकता है। माना जा रहा है कि इसे 4 अप्रैल को लॉस ऐंजलिस में होने वाले कॉन्टेंट ऐंड डिवेलपर्स समिट में अनाउंस किया जाएगा। काफी समय से इस प्लैटफॉर्म के बारे में चर्चाए चल रही थी और अब यह लॉन्च हो सकता है क्योंकि इवेंट के इनविटेशन में कंपनी ने टैगलाइन दी है, 'Less Talk. More Play.'।

Cheddar ने बीते शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र किया था कि स्नैपचैट में आने वाले इस प्लैटफॉर्म पर थर्ड पार्टी डिवेलपर्स के डिजाइन किए हुए गेम्स फीचर होंगे, जो केवल इसी ऐप पर खेले जा सकेंगे। गेमिंग स्पेस पर अपना वेंचर शुरू करने के लिए स्नैपचैट ने ऑस्ट्रेलिया के गेमिंग स्टूडियो Prettygreat के साथ करीब 60 करोड़ रुपये में डील की है। फ्रूट निंजा और जेटपैक जॉयराइड जैसे पॉप्युलर गेम्स के पीछे इसी स्टूडियो के एम्प्लॉई रहे हैं। इससे पहले 2018 में स्नैपचैट ने इसका अपना लाइटवेट ऑगमेंटेड रिऐलिटी (एआर) गेम ऐप में ऐड किया था। बता दें, 2017 में टेक जायंट Tencent ने स्नैपचैट के पब्लिक ट्रेड शेयर्स का करीब 10 प्रतिशत हिस्सा अक्वायर किया था।


Edited by:Isha

Latest News