Friday, November 13, 2020-3:06 PM
गैजेट डैस्क: Snapchat ने खास दिवाली के मौके पर कई तरह के लेंस की एक सीरीज़ लॉन्च की है। Snapchat के ग्लोबल यूजर्स इन लेंस की मदद से अपने फिंगर पर लाइटिंग दिया और रंगोली के पैटर्न बना सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स को फन लविंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। SnapChat के ‘Happy Diwali’ lens की मदद से 'वर्चुअल लाइट दिये' बनाए जा सकते हैं। यूजर्स Snapchat लेंस का इस्तेमाल एप्प पर सर्च करके आसानी से कर सकेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक नए लेंस को Snapchat के अमेरिका, इटली, रूस, मोरक्को और नेपाल के ऑफिशियल लेंस क्रिएटर्स ने तैयार किया है। Snapchat की तरफ से नए स्टीकर पैक्स, फिल्टर और Bitmoji फिल्टर भी पेश किए गए हैं।
Edited by:Hitesh