स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट के साथ लांच हुअा शाओमी Redmi Note 5A

  • स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट के साथ लांच हुअा शाओमी Redmi Note 5A
You Are HereGadgets
Monday, September 18, 2017-10:30 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में भारत में शाओमी Mi A1 स्मार्टफोन को लांच किया था। कंपनी ने शाओमी Mi A1 स्मार्टफोन को 14,999 रुपए में लांच किया है। वहीं, अब कंपनी ने Redmi Note 5A के हायर रैम वेरिएंट को लांच किया है। शाओमी Redmi Note 5A स्मार्टफोन के भारत में लांच के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

 

बता दें कि कंपनी ने शाओमी Redmi Note 5A को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 SoC प्रोसेसर के साथ लांच किया है। इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। शाओमी Redmi Note 5A स्मार्टफोन की कीमत 1,199 युआन (लगभग 12,000 रुपए) है।

 

वहीं, इससे पहले शाओमी Redmi Note 5A स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ लांच किया गया था। इस वेरिएंट में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज थी, जिसकी कीमत 699 युआन (लगभग 7,000 रुपए) है। जबकि दूसरे वेरिएंट को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 535 चिपसेट के साछ लांच किया गया है। इस वेरिएंट को 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया गया है। वहीं, इस वेरिएंट की कीमत 899 युआन (लगभग 8,600 रुपए) है।

 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसमें एंटीना बैंड पिछले हिस्से पर है। कैपसिटिव बटन आगे दिए गए हैं। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल स्पीकर ग्रिल निचले हिस्से पर हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर अौर सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सेंसर है।इसमें दो सिम कार्ड दिए गए है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफओन में 3,080एमएएच की बैटरी दी गई है।  


Latest News