स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ लांच होगा सैमसंग गैलेक्सी नोट 9

  • स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ लांच होगा सैमसंग गैलेक्सी नोट 9
You Are HereGadgets
Thursday, March 29, 2018-3:17 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने नए गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस को लांच किया है। वहीं, कंपनी अब जल्द ही अपने गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन को लांच कर सकती है। दरअसल, सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को मॉडल नंबर 'SM-N960U' के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर लिस्टेड देखा गया है।
 


गीकबेंच पर लिस्टिग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 2190 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 8806 पॉइंट्स मिले हैं। इसमें क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर हो सकता है। वहीं, इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को HTML5test पर देखा गया था, जहां से पता चला था कि ये स्मार्टफोन इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 412 x 846 पिक्सल है।

 

जानकारी के मुताबिक, गैलेक्सी नोट 9 में 3850mAh की बैटरी होगी। हालांकि जिस तरह गैलेक्सी नोट 9 की लीक खबरें आ रही हैं, इससे कहा जा सकता है कि जल्द ही इसके बारे में नई जानकारी सामने आएगी।
 


Latest News