भारत में कल लांच होगा Sony का यह स्मार्टफोन, मिलेगा 3D स्कैनर फीचर

  • भारत में कल लांच होगा Sony का यह स्मार्टफोन, मिलेगा 3D स्कैनर फीचर
You Are HereGadgets
Sunday, September 24, 2017-5:02 PM

जालंधर- जापानी कंपनी सोनी भारत में सोमवार को अपना एक नया फोन Sony Xperia XZ1 लांच करने वाली है। इस फोन की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में होगी। दावा किया जा रहा है कि इस फोन की कीमत 51,990 रुपए हो सकती है।

 

Sony Xperia XZ1

इस नए फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें मेटल यूनीबॉडी है। फोन में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए 540 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में 19 मेगापिक्सल का मोशन आई सेंसर कैमरा है जो 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। कैमरे में 3डी इमेज स्कैनर फीचर है। फोन सिंगल और डुअल सिम वेरियंट में आएगा। फोन में फिंगरप्रिंट भी है जो पावर बटन में है।


इसके अलावा फोन में 2700 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्जिंग 3.0 को सपोर्ट करती है। इस फोन में एंड्रॉयड नॉगट है, वहीं इसी अक्टूबर की शुरुआत में एंड्रॉयड ओरियो 8.0 का अपडेट मिलेगा।


Latest News