सोनी के इन स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगा एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट

  • सोनी के इन स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगा एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, September 1, 2017-12:11 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने अपने नए स्मार्टफोन Xperia XZ1, Xperia XZ1 Compact और Xperia XA1 Plus की घोषणा कर दी है। सोनी ने बर्लिन में आयोजित होने वाले IFA 2017 इवेंट से एक दिन पहले तीन स्मार्टफोन प्रदर्शित किए हैं। वहीं, सोनी ने सिर्फ यह तीन स्मार्टफोन को ही पेश नहीं किया है। 

 

कंपनी ने उन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी कर दी है, जिनमें एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट दिया जाएगा। वहीं, इस लिस्ट में सारे Xperia सीरीज के स्मार्टफोन शामिल है। वहीं, सोनी Xperia XZ1 और XZ1 Compact कंपनी पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिनमें एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। अगर आप Xperia यूजर है, तो आपको जल्दी ही एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट मिल सकता है।

 

इन डिवाइस को मिलेगा एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेटः

Xperia X, Xperia X Performance, Xperia XZ, Xperia X Compact, Xperia XZ Premium, Xperia XZs, Xperia XA1, Xperia XA1 Ultra, Xperia Touch, 
Xperia XA1 Plus

 

सोनी Xperia XZ1 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्सः

स्पेसिफ्केशन की बात करें तो इसमें 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है जिसमें एचडीआर सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। 

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 19-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13-मेगापिक्सल का फ्रंट ​कैमरा है। रियर कैमरे में सोनी की मोशन आई तकनीक उपयोग की गई है जिसमें 960fps स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें 25mm लैंस, f/2.0 aperture, Electronic Image Stabilization (EIS) और 5-axis स्टेब्लाइजेशन ​जैसे फीचर हैं। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर इसमें 3.5एमएम आॅडियो जैक, यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,700एमएएच की बैटरी दी गई हैं। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.0 Oreo के साथ सोनी custom UI है। 

 

सोनी Xperia XZ1 Compact के स्पेसिफिकेशन और फीचर्सः

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4.6-इंच का एचडी डिसप्ले है। यह स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 4जीबी रैम है। जबकि इसमें 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। किंतु माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे एक्सपेंड किया जा सकता है। सोनी Xperia XZ1 Compact स्मार्टफोन चार रंगों में उपलब्ध है जिसमें ब्लैक, सिल्वर, पिंक और ब्लू रंग शामिल हैं।

 

इसमें एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 कॉम्पेक्ट में एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 वाला ही कैमरा सेटअप है। हालांकि, इसका फ्रंट कैमरा 18 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.4 अपर्चर वाला है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 129x65x9.3 मिलीमीटर है और वज़न 143 ग्राम। इसका सिर्फ एक सिम कार्ड वेरिएंट है। यह स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ आएगा। यह ब्लैक, व्हाइट, हॉरीज़न ब्लू और ट्वाइलाइट पिंक रंग में उपलब्ध होगा।
 


Latest News