4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ लांच हुअा Sony A7 III कैमरा

  • 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ लांच हुअा Sony A7 III कैमरा
You Are HereGadgets
Saturday, March 3, 2018-3:45 PM

जालंधर- जापानी मल्टीनेशनल कंपनी सोनी ने अपना एक नया मिररलेस कैमरा लांच कर दिया है। इस नए कैमरे का नाम A7 III है और कीमत (बॉडी) 1,999 डॉलर (लगभग 1,29,700 रुपए) है। कैमरे की खास बात इसमें शामिल 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर है जो इसे और भी शानदार बनाता है। वहीं माना जा रहा है कि इस कैमरे की बिक्री अमरीका में अप्रैल से शुरु की जाएगी।

 

PunjabKesari

 

स्पेसिफिकेशनंस

सोनी के इस नए A7 III के स्पेसिफिकेशनंस की बात करें तो इसमें 24.2 मेगापिक्सल का सीएमओएस इमेज सेंसर है, जोकि पांच axis ऑप्टिकल इमेज(ओआईएस) के साथ काम करता है। इस सेंसर की ISO रेंज 100-51200 है और लो संवेदनशीलता सेटिंग के अंतर्गत 15-स्टॉप dynamic की रेंज का समर्थन करता है।

 

PunjabKesari

 

वहीं वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए, सोनी ए 7 तृतीय में 1080 पी पर 120 एफपीएस हाई-स्पीड वीडियो जैसे विकल्प के अतिरिक्त 4K एचडीआर रिकॉर्डिंग को भी स्पोर्ट करता है। यह कैमरा धूल और नमी प्रतिरोधी है, लेकिन यह पूरी तरह से एक वाटरप्रूफ कैमरा नहीं है। इस नए कैमरे की जूम रेशो 2.50x है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए कैमरे में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है। 

 

PunjabKesari

 


 


Latest News