Friday, November 6, 2020-11:34 AM
गैजेट डैस्क: Sony ने अपने नए स्मार्ट 4K OLED TV को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टीवी का मॉडल नंबर A8H है जिसमें आपको 65 इंच की अल्ट्रा-एचडी ओएलईडी डिस्प्ले मिलती है। इस टीवी में शानदार साउंड के लिए अकाउस्टिक सर्फेस ऑडियो (Acoustic Surface Audio) सिस्टम दिया गया है जिसमें दो सब वूफर लगे हुए हैं। कंपनी ने Sony A8H 4K OLED टीवी की कीमत 2,79,990 रुपये रखी है। इस टीवी को सोनी के रिटेल स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है।

Sony A8H 4K OLED TV की स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
इसमें 65 इंच की अल्ट्रा-एचडी ओएलईडी डिस्प्ले मिलती है जोकि 3840x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।
शानदार साउंड
बेहतरीन साउंड के लिए इस टीवी में डॉल्बी अटमोस और अकाउस्टिक सर्फेस ऑडियो सिस्टम दिया गया है। यब टीवी 30W की साउंड आउटपुट देता है।
पावरफुल प्रोसैसर
इस टीवी में सोनी ने X1 अल्टीमेट पिक्चर प्रोसेसर को शामिल किया है जो ज्यादा मैमोरी वाली एप्स को प्ले करने में मदद करता है।
स्टोरेज
इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है और यह टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट के साथ आता है।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh