6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Moto G9 Power स्मार्टफोन

  • 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Moto G9 Power स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, November 6, 2020-12:16 PM

गैजेट डैस्क: मोटोरोला ने अपने नए Moto G9 Power स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत है कि इसे 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लाया गया है और इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है। इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को सबसे पहले यूरोप में 199 यूरो यानी करीब 17,400 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध किया जाएगा। भारत में इसे कब से लाया जाएगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Moto G9 Power की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.8 इंच की HD+, (720x1640 पिक्सल्स रेजॉलूशन)

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 662

रैम

4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

64MP (प्राइमरी) + 2MP (मैक्रो लेंस) + 2MP (डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

6000mAh (20 वॉट की फास्ट चार्जिंग)

कनैक्टिविटी

Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, NFC, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5एमएम

 


यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh

Latest News