Sony ने लॉन्च किया अपना SRS-XB402M वायरलेस स्पीकर जो है amazon अलेक्सा से लैस

  • Sony ने लॉन्च किया अपना SRS-XB402M वायरलेस स्पीकर जो है amazon अलेक्सा से लैस
You Are HereGadgets
Tuesday, August 13, 2019-6:36 PM

गैजेट डेस्क  : ऑडियो डिवाइसिस की अगली रेंज में सोनी ने अपना नया वायरलेस स्पीकर SRS-XB402M लॉन्च किया है। यह वायरलेस स्पीकर अमेज़न अलेक्सा से लैस है। टेक एक्सपर्ट्स द्वारा इस स्पीकर को सेगमेंट में सबसे तकनीकी रूप एडवांस्ड स्पीकर्स कहा जा रहा है।  Sony SRS-XB402M वायरलेस स्पीकर की कीमत 24,990 रुपये रखी गई है।


 

Sony SRS-XB402M वायरलेस स्पीकर के मुख्य फीचर्स 

 

PunjabKesari

 

SRS-XB402M वायरलेस स्पीकर में बिल्ट-इन अमेज़ॅन एलेक्सा, ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे टॉप फीचर्स हैं। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत अगस्त 13 से 18 अगस्त तक चलने वाली ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल में इसे 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

 

सोनी एसआरएस-एक्सबी 402 एम में बास बूस्टिंग के लिए दो निष्क्रिय रेडिएटर के साथ दो एंगल्ड वाइड-रेंज स्पीकर टॉग्लर्स हैं। स्पेशल सेटिंग, कण्ट्रोल  और प्राइमरी सेटअप सोनी म्यूजिक सेंटर ऐप का उपयोग करके किया जा सकता है, जो कि iOS और Android के लिए उपलब्ध है।

 

एक बार चार्ज करने पर बैटरी लाइफ 12 घंटे तक होने का दावा किया गया है और स्पीकर IP67-रेटेड है जो धूल और पानी के इसे वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट बनाता है। स्पीकर में ब्लूटूथ 4.2 है, जिसमें एसबीसी और एएसी कोडेक्स का सपोर्ट है। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News