लंबे समय के इंतजार के बाद Sony लाई Xperia 10 III Lite स्मार्टफोन

  • लंबे समय के इंतजार के बाद Sony लाई Xperia 10 III Lite स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, August 23, 2021-1:10 PM

गैजेट डेस्क: सोनी ने लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार अपने नए स्मार्टफोन Sony Xperia 10 III Lite को लॉन्च कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह इसी साल अप्रैल में लॉन्च हुए Sony Xperia 10 III का लाइट वर्जन है। नए Sony Xperia 10 III Lite की खासियत है कि इसे स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर के साथ लाया गया है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है। इसके अलावा इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा रहा है।

Sony Xperia 10 III Lite की कीमत
Sony Xperia 10 III Lite के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 46,800 जापानी येन (JPY) यानी करीब 31,600 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। ग्राहक इसे व्हाइट, ब्लू, ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। इस फोन की बिक्री सबसे पहले 27 अगस्त से जापान में शुरू होगी, हालांकि इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही भारत में भी लाया जाएगा। 

Vivo Y21 की स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6 इंच की फुल एचडी प्लस, OLED, (1080x2520 पिक्सल रिजॉल्यूशन)

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 690

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी (1 टीबी तक मैमोरी कार्ड की सपोर्ट)

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

12 MP (मेन कैमरा) + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल) + 8MP (टेलीफोटो लेंस)

फ्रंट कैमरा

8MP

बैटरी

4,500mAh

कनेक्टिविटी

5G के साथ डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट

खास फीचर्स

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर

 


Edited by:Hitesh

Latest News