Thursday, April 23, 2020-11:09 AM
गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस का प्रभाव देश भर में काफी तेजी से बढ़ रहा है। सरकार इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार ने अब फैसला किया है कि कोरोना वायरस की रोकथआम के लिए एक टेलिफोनिक सर्वे शुरू किया जाए। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ऐंड फैमिली वेलफेयर ने कहा है कि इस सर्वे के लिए लोगों के मोबाइल पर 1921 नंबर से कॉल जाएगी। लोगों से इस सर्वे में बढ़चढ़ के हिस्सा लेने की अपील की जाएगी और इस सर्वे में यूजर्स के साथ फ्रॉड न हो इसके लिए नोटिफिकेशन में फर्जी कॉल्स से अलर्ट रहने को भी कहा जाएगा।
- नोटिफिकेशन में साफ कहा गया होगा कि 1921 नंबर के अलावा किसी भी दूसरे नंबर से आया सर्वे कॉल एक फ्रॉड कॉल होगा। सरकार की तरफ से सर्वे के लिए केवल 1921 से ही कॉल जाएंगी।
Edited by:Hitesh