जल्द ही एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करेगा Xbox One

  • जल्द ही एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करेगा Xbox One
You Are HereGadgets
Monday, June 4, 2018-2:30 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स वन जल्द ही अमेजन एलेक्सा डिजिटल असिस्टेंट और गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करेगा।बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट अभी फिलहाल अपने खुद के Cortana डिजिटल असिस्टेंट को ही सपोर्ट करता है। रिपोर्ट के मुताबिक,  Xbox One फ्यूचर वर्जन एलेक्सा और गूगल दोनों को सपोर्ट करेगा। यह Kinect असेसरीज और हैडसेट के जरिए Xbox One को सपोर्ट करता है।

PunjabKesari

अापको बता दें कि जल्द ही एक्सबॉक्स यूजर्स कंसोल को एलेक्सा और गूगल दोनों डिजिटल असिस्टेंट के जरिए कंट्रोल कर पाएंगे। फिलहाल अभी तक यह जानकारी सामने नहीं अाई है कि माइक्रोसॉफ्ट किन फीचर्स को सपोर्ट करेगा। वहीं, Xbox One यूजर्स  वॉयस कमांड के लिए Kinect और headset का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा खबरें अा रही है कि माइक्रोसॉफ्ट अमेजन के साथ मिलकर एलेक्सा और Cortana को इंटीग्रेट करने की योजना पर काम कर रहा है।

PunjabKesari


Latest News