भारतीय ग्राहकों के पैसे लौटाने की खबरों के बाद स्टारलिंक इंडिया के प्रमुख ने दिया इस्तीफा

  • भारतीय ग्राहकों के पैसे लौटाने की खबरों के बाद स्टारलिंक इंडिया के प्रमुख ने दिया इस्तीफा
You Are HereGadgets
Thursday, January 6, 2022-11:55 AM

गैजेट डेस्क: स्टारलिंक इंडिया के कंट्री निदेशक संजय भार्गव ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने लिंक्डइन पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। सरकार ने कुछ सप्ताह पहले ही कहा था कि स्टारलिंक इंटरनेट सर्विसेज के पास भारत में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं देने के लिए लाइसेंस नहीं है। सरकार ने लोगों को एलन मस्क के समर्थन वाली कंपनी द्वारा प्रचारित सेवा नहीं लेने की सलाह दी थी।

PunjabKesari

भार्गव ने लिंक्डइन पर मंगलवार को डाले गये पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने स्टारलिंक के कंट्री निदेशक और कंपनी निदेशक मंडल के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। मेरा अंतिम कार्य दिवस 31 दिसंबर, 2021 था।'' इस संदर्भ में ई-मेल के जरिये पूछे गये सवाल का उन्होंने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया।

 


Edited by:Hitesh

Latest News