आज भारत में लॉन्च होगा Xiaomi 11i स्मार्टफोन, जानें संभावित कीमत

  • आज भारत में लॉन्च होगा Xiaomi 11i स्मार्टफोन, जानें संभावित कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, January 6, 2022-12:32 PM

गैजेट डेस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी आज भारत में अपने सबसे फास्ट चार्ज होने वाले स्मार्टफोन Xiaomi 11i को लॉन्च करने वाली है। शाओमी का दावा है कि इसमें दी गई बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी और यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करेगा। इसकी कीमत 25000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बीच हो सकती है।

फोन में मिलेगी शानदार डिस्प्ले
Xiaomi 11i HyperCharge स्मार्टफोन में 120Hz के रिफ्रैश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.6 इंच की फुल-एचडी+, 1080×2400 पिक्सेल्स रिज्योलूशन वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई होगी। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी मिलेगी।  इसके अलावा फोन में पंच-होल फ्रंट स्क्रीन, स्लिम बेज़ेल्स और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। यह फोन MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

फोन में मिलेगा ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप
Xiaomi 11i HyperCharge स्मार्टफोन में ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप मिलेगा जिसमें से प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा, वहीं 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का टेलीमैक्रो सेंसर इसमें दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।


Edited by:Hitesh

Latest News