चोरी हुए iPhones को डिसेबल कर ट्रैक कर रही एप्पल, लोकल अथॉरिटीज़ को भी मिलेगा अलर्ट

  • चोरी हुए iPhones को डिसेबल कर ट्रैक कर रही एप्पल, लोकल अथॉरिटीज़ को भी मिलेगा अलर्ट
You Are HereGadgets
Thursday, June 4, 2020-10:49 PM

गैजेट डैस्क: iPhone को चोरी करके उसे कम कीमत पर बेचना अब पूरी दुनिया में एक आम बात हो गई है। पिछले काफी समय से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिनमें दावा किया जाता है कि राह चलते लोगों के हाथ से फोन छीन लिया गया या फिर एप्पल स्टोर से फोन चोरी हो गया।

अमेरिका में पुलिस अफसर डेरेक चाउविन द्वारा जॉर्ज फ्लॉयड की घुटने से 9 मिनट तक गर्दन दबाने के बाद उसकी मुत्यू हो गई थी जिसके बाद अमेरिका में कुछ हिंसक घटनाओं और लूटपाट को बढ़ावा दिया गया।

PunjabKesariइस दौरान न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, फिलाडेल्फिया, पोर्टलैंड और वाशिंगटन, डी.सी. में एप्पल ने हाल ही में अपने एप्पल स्टोर्स खोले थे जिन्हें तोड़ दिया गया और इनमें चोरी हो गई। इन स्टोर्स पर सबसे ज्यादा iPhones को चुराया गया, लेकिन इन पर एक मैसेज शो होने लगा जिसे पढ़ कर चोर भी हैरान रह गए।

PunjabKesari

वायरल हो गई चोरी हुए iPhones की तस्वीरें

अब ट्विटर और रेडिट पर इन चोरी हुए आईफोन्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें लिखा है कि इन्हें डिसेबल कर दिया गया है और इन्हें ट्रैक किया जा रहा है। पूरी दुनिया में वायरल हुई इन तस्वीरों में जो आईफोन दिख रहा है उसे फिलाडेल्फिया के एप्पल स्टोर से चोरी किया गया है।

PunjabKesari

इसमें लिखा है कि फोन डिसेबल हो गया है और इसे ट्रैक किया जा रहा है। इसके अलावा लोकल अथोरिटीज को भी अलर्ट कर दिया गया है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News