भारत में Stuffcool के monty इन-ईयर वायरलैस हेडफोन लांच

  • भारत में Stuffcool के monty इन-ईयर वायरलैस हेडफोन लांच
You Are HereGadgets
Saturday, February 9, 2019-1:14 PM

गैजेट डेस्क- भारत में Stuffcool ने नेकबैंड स्टाइल डिजाइन के साथ न्यू वायरलैस इन ईयर हेडफोन को लांच कर दिया है। monty नाम के इस नए इन-ईयर वायरलैस हेडफोन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के साथ आते हैं। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 है। वायरलैस हेडफोन में 180mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार बैटरी फुल चार्ज करने पर आपको 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा। बता दें कि इसकी कीमत 1,999 रुपए रखी है और इसके साथ आपको चह महीने की वारंटी मिल रही है।

PunjabKesariइस न्यू वायरलैस हेडफोन में मैग्नेटिक ईयर हेड्स हैं। कंपनी का कहना है कि हेडफोन में ईयर हेड्स के लिए एडजस्टेबल सपोर्ट है। इसमें माइक इनबिल्ट है, जिसके जरिए आप हैंड्स फ्री कॉल कर सकते हैं। इसमें मल्टी फंक्शन बटन हैं, जहां से आप डिवाइस को ऑन और ऑफ कर सकते हैं। वहीं पर आपको प्ले और पॉज म्यूजिक, पिक और केंसिल कॉल का भी ऑप्शन मिलेगा।

8 से 10 मीटर की रेंज

यह ब्लूटूथ हेडफोन 8 से 10 मीटर की रेंज तक काम करता है। इसका कुल वजन महज 24 ग्राम है। कंपनी ने इस हेडफोन की कीमत आप इसे कंपनी की खुद की वेबसाइट्स और अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। माना जा रहा है कि ये नए हेडफोन लोगों को अपनी और आकर्षित करने में कामयाब होंगे। 


Edited by:Jeevan

Latest News