SPPL ने लॉन्च किए दो नए Kodak XPRO Smart LED TV, जानें कीमत

  • SPPL ने लॉन्च किए दो नए Kodak XPRO Smart LED TV, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Friday, April 12, 2019-11:28 AM

गैजेट डेस्कः सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) ने नई Kodak XPRO सीरीज लॉन्च की है जिसके तहत कंपनी ने दो टीवी मॉडल्स 32 इंच Kodak 32HDXSMART XPRO और 40 इंच FHDXSMARTXPRO लॉन्च किए हैं। ये दोनों टीवी फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध होंगी। इनकी कीमत 10,999 रुपए और 16,999 रुपए है।

32 इंच HD+ वेरियंट में 1366 X 768 पिक्सल का रिजॉलूशन है। इस स्मार्ट टीवी का डिस्प्ले साइज 80cm है। वहीं 40 इंच फुल एचडी वेरियंट का रिजॉलूशन 1920 X 1080 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले साइज 102cm है। Kodak XPRO सीरीज 1.5GHz क्वाड-कोर 1.5GHz प्रोसेसर से लैस होगी। ये दोनों टीवी मॉडल्स ऐंड्रॉयड 7.1 N पर रन करती है। स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन में 1GB मेमरी और 8GB फ्लैश स्टोरेज मौजूद है।

ये दोनों मॉडल्स कोडैक स्मार्टवॉल से लैस है और जीमेल, यूट्यूब, फेसबुक ट्विटर, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स प्रीलोडेड है। दोनों मॉडल्स का मैक्सिमम साउंड आउटपुट 20W है। इन दोनों TV में स्टैंडर्ड, म्यूजिक, मूवी, स्पोर्ट्स और यूजर साउंड मोड उपलब्ध हैं। कंपनी इससे पहले HD, FHD और UHD टीवी भारत में लॉन्च कर चुकी है। इन दोनो TV की लॉन्चिंग से कंपनी भारत में अपनी प्रॉडक्ट लाइन अप बढ़ाना चाहती है।


Edited by:Isha

Latest News