Suzuki Bandit 150 बाइक का GIIAS 2018 में हुअा खुलासा

  • Suzuki Bandit 150 बाइक का GIIAS 2018 में हुअा खुलासा
You Are HereGadgets
Sunday, August 5, 2018-10:14 AM

जालंधर- गैकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS 2018) में वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपनी बैंडिट 150 बाइक को पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक में कई शानदार फीचर्स को शामिल किया है जिसमें बाइक के फ्रंट में LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्सटर और मस्क्यूलर फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं इसके  फ्यूल टैंक के डिजाइन को भी काफी अग्रेसिव और बोल्ड बनाया है। इसमें सिंगल पीस सीट लगाया गया है जो इसे काफी शानदार बना रहा है। अाइए जानते हैं इस बाइक के बारे में...

 

PunjabKesari

 

इंजन 

सुजुकी ने अपनी इस नई बाइक में 147.3सीसी का लिक्विड-कुल्ड, DOHC, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है जोकि 19.2 बीएचपी की पावर और 14 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

 

PunjabKesari

 

सस्पेंशन

सस्पेंशन के लिए सुजुकी बैंडिट 150 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंसन दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

ब्रेकिंग सिस्टम 

वहीं ब्रेकिंग के लिए बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। इसमें ABS ऑप्शन के तौर पर लगाया जाएगा। इसमें रिडिजाइन किया गया एग्जॉस्ट मफलर लगाया गया है।

 

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News