स्विच मोटोकॉर्प की पहली इलेक्ट्रिक बाइक: 1.65 लाख की कीमत पर लाॅन्च हुईं Svitch CSR 762,फुल चार्ज पर चलेगी 120 KM

  • स्विच मोटोकॉर्प की पहली इलेक्ट्रिक बाइक: 1.65 लाख की कीमत पर लाॅन्च हुईं Svitch CSR 762,फुल चार्ज पर चलेगी 120 KM
You Are HereGadgets
Wednesday, June 1, 2022-1:20 PM

ऑटो डेस्क: इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी स्विच मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक CSR 762 को लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 1.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च की गई है। पहले इस बाइक के जुलाई-अगस्त 2022 तक लॉन्च होने की उम्मीद थी। बता दें कि स्विच CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक का ग्लोबल मार्केट में नंवबर 2021 में लॉन्च किया जा चुका है। 

PunjabKesari

इस बाइक पर फेम-2 योजना के तहत ग्राहकों को 40,000 रुपए की सब्सिडी भी दी जाएगी। कंपनी ने इस बाइक का उत्पादन शुरू करने के लिए 100 करोड़ रुपए का निवेश किया।

PunjabKesari

स्विच CSR 762 एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक ही जो 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर चल सकती है। इसे फुल चार्ज पर 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस बाइक में मल्टीपल ड्राइव मोड दिए गए हैं जिसके अनुसार रेंज को बदला जा सकता है। इक का कर्ब वजन 155 किलोग्राम है, वहीं यह 200 किलोग्राम का भार उठा सकती है।इसमें 1,430 mm का व्हीलबेस और सीट हाइट 780 mm की है।

इस बाइक में 6 ड्राइव मोड दिए गए हैं जिसमें एक पार्किंग मोड, एक रिवर्स मोड और एक स्पोर्ट मोड शामिल है।

स्विच CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक कई फीचर्स से लैस है। इस बाइक में एंटीथेफ्ट अलार्म, साइड स्टैंड सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, टीएफटी डिजिटल टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में सभी लाइटिंग एलईडी में है। 

PunjabKesari 
सेफ्टी के लिए इसमें डुअल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है। स्विच मोटोकॉर्प की इस बाइक में 3kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। इसमें 1300 आरपीएम पर 10kW की पॉवर हासिल होती है। इसमें पीएमएसएम मोटर लगाया गया है जो सेंट्रल ड्राइव सपोर्ट सिस्टम के साथ आता है। यह बाइक 3.7kWh की लिथियम आयन की स्वैप बैटरी के साथ आती है, जिसे बाइक से निकाल का भी चार्ज किया जा सकता है।

Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला टॉर्क क्रैट और प्योर एट्रीस्ट 350 से हो सकता है। ये दोनों बाइक्स फुल चार्ज पर लगभग 120 km और 140 km की रेंज देती हैं। इसके अलावा इनकी बैटरी, मोटर पॉवर और फीचर्स भी लगभग समान हैं।
 


Edited by:Smita Sharma

Latest News