जियो ने MyJio App में शामिल किया सिम्पटम चेकर, आपको कोरोना है या नहीं घर पर ही कर सकेंगे चेक

  • जियो ने MyJio App में शामिल किया सिम्पटम चेकर, आपको कोरोना है या नहीं घर पर ही कर सकेंगे चेक
You Are HereGadgets
Saturday, March 28, 2020-3:01 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस भारत में तेजी से फैल रहा है, ऐसे में निजी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया है। इसी बात पर ध्यान देते हुए जियो ने #CoronaHaaregaIndiaJeetega अभियान शुरू किया है। यह अभियान लोगों को सुरक्षित रहने, जुड़े रहने, सक्रिय और प्रोडक्टिव बने रहने के लिए सशक्त बनाने के बारे में है।

  • इस अभियान के अन्तर्गत जियो ने एक खास फीचर, सिम्पटम चेकर (symptom checker) तैयार किया है, जिसका उपयोग हर कोई घर पर ही कर सकता है, यह पता लगाने के लिए की क्या उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण होने का खतरा है और वे कितने जोखिम में हैं -- कम, मध्यम या ज़्यादा।

MyJio App में मौजूद है सिम्पटम चेकर
सिम्पटम चेकर प्रत्येक और हर भारतीय नागरिक के लिए उपलब्ध है, चाहे वे जियो ग्राहक हैं या नहीं। इस राष्ट्रीय आवश्यकता की घड़ी में MyJio App को गैर-जियो ग्राहकों के लिए भी खोल दिया गया है। ऐसे में आप इस एप में कुछ स्टैप्स को पार करते हुए यह चैक कर सकते हैं कि आपको कोरोना वायरस का खतरा है या नहीं। 
 


Edited by:Hitesh

Latest News