नए मरीना ब्लू कलर में लॉन्च होगी टाटा अल्ट्रोज टर्बो

  • नए मरीना ब्लू कलर में लॉन्च होगी टाटा अल्ट्रोज टर्बो
You Are HereGadgets
Saturday, December 26, 2020-12:47 PM

ऑटो डैस्क: नई टाटा अल्ट्रोज टर्बो को 13 जनवरी 2021 को भारत में लॉन्च किया जाना है। खबर है कि टाटा अल्ट्रोज को नए मरीना ब्लू कलर में कंपनी लाएगी। वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज पांच रंगों के विकल्प स्काईलाइन सिल्वर, हाईस्ट्रीट गोल्ड, डाउनटाउन रेड, एवेन्यू वाइट और मिडटाउन ग्रे में उपलब्ध है। ऐसे में कंपनी अल्ट्रोज के टर्बो वेरिएंट को एक अलग लुक देने के लिए इसे नए ब्लू रंग में ला रही है, जिसके बाद यह कुल छह रंगों के विकल्प में उपलब्ध हो जाएगी।

टाटा अल्ट्रॉज को फिलहाल 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ लाया जा रहा है। पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं डीज़ल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन ऑप्शन्स को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ लाया गया है। माना जा रहा है कि नई टाटा अल्ट्रॉज में कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News