Monday, November 30, 2020-12:23 PM
ऑटो डैस्क: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कार निर्माता कंपनियां कई तरह के प्रयास कर रही हैं। अब तक ग्राहकों को कार डिलीवर करने से पहले इसे पूरी तरह से सेनिटाईज़ किया जा रहा था, लेकिन अब टाटा मोटर्स ने एक नया कदम उठाया है। टाटा मोटर्स अब सेफ्टी बबल लेकर आई है जिसे कि कार व एसयूवी को जर्म से बचाने के लिए डीलरशिप पर इस्तेमाल किया जा रहा है और इनमें ही कार को डिलीवर भी कंपनी कर रही है।

आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद कारों की बिक्री धीरे-धीरे बढ़ी है और साथ ही कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा है, ऐसे में कार खरीदी की प्रक्रिया को पूरी तरह से कांटेक्टलेस बनाने के लिए कंपनियां काफी काम कर रही हैं। इसके लिए कंपनियों ने अपने-अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी शुरू कर दिए हैं ताकि घर बैठे कार खरीदी जा सके।

Edited by:Hitesh