मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कमाल के हैं फीचर्स

  • मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कमाल के हैं फीचर्स
You Are HereGadgets
Monday, November 30, 2020-5:22 PM

गैजेट डैस्क: मोटोरोला ने आखिरकार अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन Moto G 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6.7 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले,  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर और 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लाया गया है। मोटो G 5G के 6 जीबी रैम व 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसे 4 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ 20,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध किया जाएगा।

फोन के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

Moto G 5G को एसबीआई और ऐक्सिस बैंक कार्ड्स के जरिए खरीदने पर 5 फीसदी तक का कैशबैक मिलेगा। वहीं अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का कार्ड है तो आपको 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा, यानी यह फोन आपको 19,999 रुपये में पड़ेगा। Moto G 5G वॉल्कैनिक ग्रे और फ्रॉस्टेड सिल्वर दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा।

Moto G 5G की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.7 इंच की फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल्स) LTPS 

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

48MP (प्राइमरी) + 8MP (वाइड एंगल लैंस) + एक मैक्रो सेंसर

फ्रंट कैमरा

16 MP

 बैटरी

5,000mAh

खास फीचर्स 20 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट, डस्ट रसिस्टेंट के लिए IP52 सर्टिफाइड

कनैक्टिविटी

5जी, 4जी, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11 एसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस


Edited by:Hitesh

Latest News