टाटा मोटर्स लाएगी छोटे कमर्शियल वाहनों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट

  • टाटा मोटर्स लाएगी छोटे कमर्शियल वाहनों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट
You Are HereGadgets
Friday, March 19, 2021-7:01 PM

ऑटो डैस्क: टाटा मोटर्स बहुत ही जल्द अपने छोटे कमर्शियल वाहनों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। फेम योजना के तहत अब तक कंपनी इलेक्ट्रिक बसों को भारत में उतार चुकी है और अब छोटे कमर्शियल वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने पर विचार किया जा रहा है।

एक रिपोर्ट में टाटा मोटर्स ने बताया है कि ईंधन की बढ़ती कीमतों की वजह से कमर्शियल वाहनों को चलाने की लागत बढ़ती जा रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। कंपनी मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण करती है जिस वजह से टाटा मोटर्स छोटे कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों का भी निर्माण करने की क्षमता रखती है। फिलहाल कमर्शियल वाहनों की व्यवहारिकता को परखा जा रहा है। सकारात्मक संकेत मिलने पर कंपनी छोटे इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों का निर्माण शुरू कर देगी।
 


Edited by:Hitesh

Latest News