इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ Tata ने भारतीय बाजार में उतारा Nexon का XM (S) वेरिएंट

  • इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ Tata ने भारतीय बाजार में उतारा Nexon का XM (S) वेरिएंट
You Are HereGadgets
Wednesday, September 2, 2020-5:34 PM

ऑटो डैस्क: टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय SUV नेक्सन का एक नया वेरिएंट Nexon XM (S) लॉन्च कर दिया है। इसे 8.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। इस वेरिएंट को लाने का सबसे बड़ा कारण है कि कंपनी प्रीमियम फीचर्स व उपकरण को वाजिब कीमत पर उपलब्ध करना चाह रही थी इसी लिए इसे लाया गया है।

डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन्स में आएगा यह वेरिएंट

Tata Nexon XM (S) वेरिएंट को पेट्रोल व डीजल के साथ मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के विकल्प में लाया गया है। नेक्सन एक्सएम (एस) वेरिएंट के पेट्रोल मैन्युअल की कीमत 8.36 लाख रुपये व डीजल की कीमत 9.70 लाख रुपये तथा ऑटोमेटिक पेट्रोल की कीमत 8.96 लाख रुपये व ऑटोमेटिक डीजल की कीमत 10.30 लाख रुपये रखी गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली है।

SUV में मिली इलेक्ट्रिक सनरूफ

टाटा नेक्सन एक्सएम (एस) वेरिएंट को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ लाया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी यह वेरिएंट इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आने वाला अपने सेगमेंट का सबसे सस्ता वेरिएंट है। इसके अलावा इस वेरिएंट में ऑटोमेटिक हेडलैंप, रेन सेनिंग वाइपर व स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल दिए गए हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल, ड्राईवर व को-ड्राईवर एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, तीन ड्राइव मोड्स ईको, सिटी व स्पोर्ट दिए गए हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News