Tata Sky ने लांच की ब्रॉडबैंड सर्विस, 100Mbps तक स्पीड मिलने का दावा

  • Tata Sky ने लांच की ब्रॉडबैंड सर्विस, 100Mbps तक स्पीड मिलने का दावा
You Are HereGadgets
Tuesday, August 21, 2018-12:20 PM

गैजेट डेस्क- डीटीएच सर्विस कंपनी Tata Sky ने जियो गीगा फाइबर को चुनौती देने के लिए अपने ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। Tata Sky Broadband 12 शहरों में उपलब्ध है। जिसमें मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, पुणे, भोपाल, चेन्नई, बंगलुरु, अहमदाबाद और मीरा-भायन्दर जैसे शहर शामिल है। अगर आप जानना चाहते हैं कि टाटा स्काई ब्रॉडबैंड सर्विस आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं तो इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। बता दें कि जियो ने अपनी गीगाफाइबर सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन15 अगस्त से शुरू कर दी है।

Tata Sky Broadband प्लान

PunjabKesariएक महीने की वैधता वाले प्लान

एक महीने की वैधता वाले प्लान्स में 999 रुपए में 5 एमबीपीएस, 1,150 रुपए में 10 एमबीपीएस, 1,500 रुपए में 30 एमबीपीएस, 1,800 रुपए में 50 एमबीपीएस और 2,500 रुपए में 100Mbps की स्पीड मिलेगी। यह सभी अनलिमिटेड डाटा प्लान हैं। इस के अलावा एक महीने के लिए 60 जीबी डाटा प्लान 999 रुपए में और एक महीने के लिए 125 जीबी डाटा प्लान 1,250 रुपए में उपलब्ध होगा। इसमें ग्राहकों को फ्री वाईफाई राउटर भी मिलेगा।

तीन महीनों  की वैधता वाले प्लान

तीन महीने वाले प्लान्स में 2,997 रुपए में 5Mbps, 3,450 रुपए में 10Mbps, 4,500 रुपए में 30Mbps, 5,400 रुपए में 50Mbps और 7,500 रुपए में 100Mbps की स्पीड मिलेगी। यह सभी अनलिमिटेड डाटा प्लान हैं। इस के अलावा 60 जीबी (मंथली प्लान) 3 महीने के लिए 2,997 रुपए में और 125 जीबी (मंथली प्लान) 3 महीने के लिए 3,750 रुपये में उपलब्ध होगा।

PunjabKesariपांच महीनों की वैधता वाले प्लान

पांच महीने की वैधता वाले प्लान में 4,995 रुपए में  5 एमबीपीएस, 5,750 रुपए में 10 एमबीपीएस, 7,500 रुपए में 30 एमबीपीएस, 9,000 रुपए में 50 एमबीपीएस और 12,500 रुपए में 100Mbps की स्पीड मिलेगी। 

9 महीनों की वैधता वाले प्लान

वहीं 9 महीने की वैधता वाले प्लान्स में 8,991 रुपए में 5Mbps,10,350 रुपए में 10Mbps,13,500 रुपए में 30Mbps, 16,200 रुपए में  50Mbps, 22,500 रुपए में 100Mbps की स्पीड मिलेगी। यह सभी अनलिमिटेड डाटा प्लान हैं। इस के अलावा 60 जीबी (मंथली प्लान) 9 महीने के लिए 8,991 रुपए में और 125 जीबी (मंथली प्लान) 9 महीने के लिए 11,250 रुपए में उपलब्ध होगा।

PunjabKesari12 महीनों की वैधता वाले प्लान

कंपनी द्वारा पेश किए गए 12 महीनों वाले प्लान्स की बात करें तो इसमें 11,988 रुपए, 13,800 रुपए, 18,000 रुपए, 21,600 रुपए और 30,000 रुपए वाले प्लान्स शामिल हैं। इनमें क्रमशः 5Mbps, 10Mbps, 30Mbps, 50Mbps और 100Mbps स्पीड मिलती है। वहीं सब्सक्राइबर्स को इंस्टॉलेशन के लिए 1,200 रुपए देने होंगे और वाई-फाई राउटर ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा।


Edited by:Jeevan

Latest News