यह DTH कंपनी आपके लिए लाई खास ऑफर, 2 महीने फ्री में देखें TV

  • यह DTH कंपनी आपके लिए लाई खास ऑफर, 2 महीने फ्री में देखें TV
You Are HereGadgets
Monday, October 12, 2020-12:09 PM

गैजेट डैस्क: देश की सबसे बड़ी DTH कंपनी TATA Sky अपने यूजर्स के लिए नया ऑफर लेकर आई है। इस नए ऑफर के तहत एक साथ 12 महीने की सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर को 2 महीने का कैशबैक कंपनी देगी, वहीं 6 महीने के लिए रिचार्ज कराने पर यूजर को एक महीने का रिचार्ज अमाउंट कैशबैक के रूप में वापस मिल जाएगा। यूजर्स को इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से रिचार्ज कराना होगा।

7 दिनों के अंदर मिलेगा कैशबैक

टाटा स्काई का यह ऑफर 31 अक्टूबर 2020 तक वैलिड है, यह केवल कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल एप्प से किए गए रिचार्ज के लिए ही मान्य रहेगा। कैशबैक अमाउंट यूजर के खाते में 7 दिनों के अंदर ही क्रेडिट कर दी जाएगी।

टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा स्काई का ऐसा ही एक प्लान बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड के लिए भी दिया जा रहा है और यह ऑफर 30 नवंबर तक वैलिड है। ऑफर से जुड़ी और अधिक डीटेल पाने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। ध्यान में रहे कि यह ऑफर टाटा स्काई अकाउंट के ऐक्टिवेशन वाले दिन कराए गए रिचार्ज के लिए उपलब्ध नहीं है।


Edited by:Hitesh

Latest News