Tech Bulletin: टैक दुनिया की Weekly updates

  • Tech Bulletin: टैक दुनिया की Weekly updates
You Are HereGadgets
Sunday, January 28, 2018-11:37 AM

जालंधरः टैक दुनिया में क्या हो रहा है। कौन-सी कंपनी ने अपना नया लेटेस्ट फोन लांच किया है या फिर कौन-सी कंपनी ने अपना सस्ता प्लान पेश किया है। अगर आप इससे जुड़ी सारी खबरें पढ़ना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए टैक वीकली अपडेट लेकर आए हैं। यहां आप टैक से जुड़ी हर खबर के बारे में पढ़ सकते हैं।

 

आइडिया ने अपने इन 3 प्लान्स में किया बदलाव, मिलेगा पहले से ज्यादा डाटा

आइडिया ने अपने इन 3 प्लान्स में किया बदलाव, मिलेगा पहले से ज्यादा डाटा

टैलीकॉम बाजार में इस समय जियो को टक्कर देने के लिए कई कंपनियां अपने प्लान्स में बदलाव कर रही हैं। इन्हीं में से एक आइडिया कंपनी भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपने 199 रुपए, 449 रुपए और 509 रुपए वाले तीन कॉम्बो प्लान को अपडेट किया है। इस अपडेट के बाद इन सभी प्लान्स में 1.4GB 4G/2G डाटा प्रतिदिन आइडिया यूजर्स को मिलेगा।

 

निसान ने लांच किया डैटसन रेडी-गो का AMT वर्जन

निसान ने लांच किया डैटसन रेडी-गो का AMT वर्जन

जापान की कार बनाने वाली कंपनी निसान ने अपनी डैटसन रेडी-गो का AMT वर्जन लांच कर दिया है। कंपनी ने इस कार की कीमत 3.8 लाख रुपए रखी है। इस रेडी-गो स्‍मार्ट ड्राइव ऑटो को नए कस्‍टमर्स के पास देश भर में डि‍लि‍वर करना शुरू कर दि‍या गया है।

 

24MP फ्रंट कैमरे और अंडर डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच हुआ Vivo X20 Plus UD स्मार्टफोन

24MP फ्रंट कैमरे और अंडर डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच हुआ Vivo X20 Plus UD स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने चीन में अपने Vivo X20 Plus UD स्मार्टफोन लांच कर दिया है, जिसकी कीमत कंपनी ने ¥3598 (लगभग 36,134 रुपए) रखी है। आपको बता दें कि Vivo X20 Plus UD पहला स्मार्टफोन है जो कि अंडर डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश हुआ है और वहीं, यह स्मार्टफोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका है। 

 

OLX और Quikr को टक्कर देगा फेसबुक का यह नया फीचर

OLX और Quikr को टक्कर देगा फेसबुक का यह नया फीचर

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक नया फीचर Marketplace के नाम से लांच किया है। यूजर्स इस फीचर के तहत अपने पुराने सामान को बेच व खरीद सकते हैं। कहा जा रहा है कि फेसबुक ने यह फीचर OLX और Quikr को टक्कर देने के लिए पेश किया है। बता दें कि फेसबुक का मार्केटप्लेस फीचर अभी तक 36 देशों में लाइव था, वहीं अब इसे भारत में भी जारी कर दिया गया है।

 

भारत में माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया Xbox वन X गेमिंग कंसोल

भारत में माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया Xbox वन X गेमिंग कंसोल

अमरीकी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया  Xbox वन X गेमिंग कंसोल भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस गेमिंग कंसोल की कीमत 44,990 रुपए रखी है। वहीं, यह बिक्री के लिए भारत में ऑनलाइन माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट स्टोर, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा ये भारत में 100 से भी अधिक गेमिंग स्पेशेलिटी स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
 


Latest News