लांच से पहले मोटोरोला Moto E5 और Moto E5 Plus स्मार्टफोन वेबसाइट पर हुए लिस्ट

  • लांच से पहले मोटोरोला Moto E5 और Moto E5 Plus स्मार्टफोन वेबसाइट पर हुए लिस्ट
You Are HereGadgets
Sunday, January 28, 2018-9:49 AM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला इस साल  Moto E4 सीरीज के अपग्रेड वर्जन को लांच करने की तैयारी कर रहा है।  रिपोर्ट के अनुसार मॉडल नंबर XT1922-4 और XT1922-5 के साथ दो नए मोटोरोला स्मार्टफोन को हाल ही में FCC पर देखा गया है और उम्मीद की जा रही है कि ये दो डिवाइस आगामी Moto E5 और Moto E5 Plus हो सकते हैं।

 

जानकारी के मुताबिक, इन स्मार्टफोन में 4,000एमएएच की बैटरी हो सकती है। Moto E5 के डिजाइन की बात करें तो मौजूदा Moto E4 से ज्यादा भिन्न होने की उम्मीद नहीं है। कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन को 3 अप्रैल को लांच किया जाएगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इन स्मार्टफोन्स के बारें में कोई अधिक जानकारी सामने नहीं अाई है। Moto E5 और E5 Plus नए 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ डिसप्ले नहीं करेंगे। 

 

इसके अलावा इसमें एक रियर कैमरा सेटअप शामिल है, वहीं फ्लैश के साथ एक फ्रंट कैमरा सेटअप होगा। Moto E5 and E5 Plus को माइक्रो यूएसबी पोर्ट सपोर्ट मिलेगा और चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी स्लॉट के होने की उम्मीद नहीं है।


 

 


Latest News