इन खास फीचर्स से लैस है थिंकपैड 11e और 11e योगा लैपटॉप

  • इन खास फीचर्स से लैस है थिंकपैड 11e और 11e योगा लैपटॉप
You Are HereGadgets
Sunday, January 28, 2018-10:04 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने हाल ही में अपने थिंकपैड 11e और 11e योगा लैपटॉप को लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 31,843 रुपए (लेनोवो थिंकपैड 11e) और 22,267 रुपए (लेनोवो थिंकपैड 11e योगा) रखी है। कंपनी के अनुसार ये नए लैपटॉप खासतौर पर एजुकेशन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं और इन लैपटॉप्स में प्री-लोडेड रुप से लेनोवो LanSchool और एयरक्लास, गूगल क्वासरुम और G Suite आदि एप्स दी गई हैं।

 

स्पेसिफिकेशन्स

ये दोनों लैपटॉप्स अपनी जनरेशन के पहले लैपटॉप्स की तुलना में काफी पतले और हल्के हैं। इनमें इंटेल N सीरीज प्रोसैसर हैं और ये विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं। इनमें 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिनका स्क्रीन रेज्योलेशन 1366 x 768 पिक्सल्स है। इसमें से केवल थिंकपैड 11e में ऑप्शनल टचस्क्रीन का ऑप्शन भी दिया गया है। इनमें फ्रंट कैमरा की सुविधा दी गई है और पैन सपोर्ट भी इनके साथ शामिल है।


Latest News