Tech Bulletin: टैक दुनिया की Weekly updates

  • Tech Bulletin: टैक दुनिया की Weekly updates
You Are HereGadgets
Sunday, November 26, 2017-2:18 PM

जालंधरः टैक दुनिया में क्या हो रहा है। कौन-सी कंपनी ने अपना नया लेटेस्ट फोन लांच किया है या फिर कौन-सी कंपनी ने अपना सस्ता प्लान पेश किया है। अगर आप इससे जुड़ी सारी खबरें पढ़ना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए टैक वीकली अपडेट लेकर आए हैं। यहां आप टैक से जुड़ी हर खबर के बारे में पढ़ सकते हैं।

PunjabKesari


भारत में लांच हुई इंडियन स्काउट बॉबरः

भारत में इंडियन मोटरसाइकिल ने नई बाइक बॉबर को लांच कर दिया है। इस नई बाइक की कीमत 12.99 लाख रुपए है और इसे 50,000 रुपए की राशि देकर बुक करवाया जा सकता हैं। इस नई बाइक में कंपनी ने 1,133 सीसी वी-ट्विन इंजन दिया गया है जोकि 100 बीएचपी पर 97.6 एनएम के टॉर्क को जनरेट करता है। वहीं कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।

नए वेरियंट में लांच हुआ ओपो एफ3 प्लस स्मार्टफोन

हुआ ओपो एफ3 प्लस स्मार्टफोनः

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने हिट डिवाईस एफ3 प्लस को भी अपग्रेड करते हुए इसे 6जीबी रैम के साथ बाजार में पेश किया है। कंपनी ने नए वेरियंट की कीमत 22,990 रुपए रखी है और यह एक्सक्लूसिव रुप से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, फ्लिपकार्ट से इस फोन को 3,000 रुपए के एक्स्ट्रा एक्सचेंज आॅफर के सा​थ ही 50 प्रतिशत की बायबैक गारंटी और नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। 

घर की LIVE वीडियो एप पर शो करेगा दुनिया का पहला सोशल होम कैमरा

 

घर की LIVE वीडियो एप पर शो करेगा दुनिया का पहला सोशल होम कैमराः

घर से बाहर होने पर माता-पिता व प्रियजनों का ध्यान रखने के लिए दुनिया का पहला सोशल होम कैमरा विकसित किया गया है जो वीडियो व एप के जरिए यूजर के स्मार्टफोन पर LIVE वीडियो शो करेगा जिससे आप कहीं से भी घर पर नजर रख सकेंगे। सैन लीन्ड्रो, कैलिफोर्निया की गैजेट निर्माता कम्पनी बोबो द्वारा विकसित किया गया यह फाम-इट नामक कैमरा किसी भी तरह की मूवमैंट को डिटैक्ट करेगा और स्मार्टफोन पर अलर्ट करेगा जिससे आप वीडियो के जरिए घर की स्थिति को देख पाएंगे और अन्य फैमिली मैम्बर्स के साथ इसे शेयर भी कर सकेंगे।

PunjabKesari

फेसबुक मैसेंजर के जरिए अब सेंड की जा सकेंगी 4K फोटोजः 
 
जालंधर : सोशल मीडिया नैटवर्किंग सर्विस फेसबुक यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स को शामिल करती रहती है। कम्पनी अब अपनी एप्प में नया फीचर देने वाली है जिसके जरिए यूजर्स 4K रेसोलुशन की फोटो को भी आसानी से सेंड कर सकेंगे। एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक यह नया फीचर उसी स्पीड से 4K फोटो को सेंड करेगा जिस स्पीड से आप साधारण यानी कम रेसोलुशन वाली फोटो को सेंड करते हैं। 

एयरटेल ने पेश किए 5 नए प्लान, रोज मिलेगा 3.5 जीबी डाटा

एयरटेल ने पेश किए 5 नए प्लान, रोज मिलेगा 3.5 जीबी डाटाः

देश की सबसे बड़ी टैलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कुछ नए प्लान्स पेश किए है। बता दें कि कंपनी ने 199 रुपए से लेकर 799 रुपए तक के प्लान्स जारी किए हैं जो देश के सभी सर्किल के ग्राहकों के लिए है। सभी प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। इन प्लान्स में यूजर्स को डाटा, कॉलिंग, एसएमएस के साथ फ्री रोमिंग भी मिलेगी। 


Latest News