Tech Bulletin: टैक दुनिया की Weekly updates

  • Tech Bulletin: टैक दुनिया की Weekly updates
You Are HereGadgets
Sunday, October 29, 2017-11:55 AM

जालंधरः टैक दुनिया में क्या हो रहा है। कौन-सी कंपनी ने अपना नया लेटेस्ट फोन लांच किया है या फिर कौन-सी कंपनी ने अपना सस्ता प्लान पेश किया है। अगर आप इससे जुड़ी सारी खबरें पढ़ना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए टैक वीकली अपडेट लेकर आए हैं। यहां आप टैक से जुड़ी हर खबर के बारे में पढ़ सकते हैं।

 

Vodafone ने पेश किया नया ऑफर, मिलेगा 84 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Vodafone ने पेश किया नया ऑफर, मिलेगा 84 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल

 

वोडाफोन ने दिल्ली और एनसीआर सर्किल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए ऑफर पेश किए हैं। इन दोनों ऑफर्स की कीमतें क्रमश: 496 रुपए और 177 रुपए है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को सस्ते वॉयस कॉल और मोबाइल इंटरनेट मुहैया कराने के इरादे से इन दोनो ऑफर्स को पेश किया गया है।

 

Kawasaki ने पेश की अपनी शानदार बाइक Ninja 400

Kawasaki ने पेश की अपनी शानदार बाइक Ninja 400

 

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने टोक्यो मोटर शो में अपनी नई बाइक को पेश किया है। इस बाइक का नाम Ninja 400 है और माना जा रहा है कि इसका मुकाबला KTM RC 390 बाइक से होगा। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक को निंजा 300 बाइक के रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश किया है और इसकी पावर और टॉर्क निंजा 300 से अधिक है।

 

Philips X596 स्मार्टफोन लांच, शुरुआती कीमत 12,800 रुपए

Image result for Philips X596

 

नीदरलैंड की इलैक्ट्रॉनिक कंपनी फिलिप्स ने अपना नया स्मार्टफोन फिलिप्स X596 के नाम से चीन में लांच किया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को दो अलग-अलग वेरियंट्स में पेश किया है, जिसमें पहला वेरियंट 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत 12,800 रुपए है। वहीं, इसका दूसरा वेरियंट 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत 15,000 रुपए है।

 

स्वाइप Slate Pro 4G टैबलेट लांच, कीमत 8,499 रुपए

स्वाइप Slate Pro 4G टैबलेट लांच, कीमत 8,499 रुपए

 

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्वाइप ने भारत में अपना नया टैबलेट Swipe Slate Pro के नाम से लांच किया है। कंपनी ने अपने नए टैबलेट की कीमत 8,499 रुपए रखी है। अगर आप इस टैबलेट को खरीदने के इच्छुक हैं तो आपको बता दें कि स्वाइप का यह टैबलेट एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

 

Dell XPS 15 लैपटॉप लांच, कीमत 1,17,990 रुपए

Dell XPS 15 लैपटॉप लांच, कीमत 1,17,990 रुपए

 

अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी डैल ने गुरुवार को भारत में अपना नया लैपटॉप Dell XPS 15 के नाम से लांच किया है। कंपनी ने अपने इस नए लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,17,990 रुपए रखी है और यह एक्सक्लूसिव रुप से कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 


Latest News