मात्र 7499 रुपये में भारत में लॉन्च हुआ यह 6GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन

  • मात्र 7499 रुपये में भारत में लॉन्च हुआ यह 6GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, February 21, 2022-1:08 PM

गैजेट डेस्क: टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन TECNO SPARK 8C को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 6 जीबी रैम और 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। आपको बता दें कि इस फोन में 3 जीबी रैम दी गई है जिसके साथ 3 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगी, यानी कुल मिलाकर इसमें 6 जीबी रैम हो जाएगी।

कीमत की बात की जाए तो TECNO SPARK 8C की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है। इसे मैग्नेट ब्लैक, आइरिस पर्पल, डायमंड ग्रे और फिरोजा सियान कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। इस फोन की बिक्री 24 फरवरी 2022 से अमेज़न के जरिए शुरू होगी।

TECNO SPARK 8C की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.6-इंच की HD, 90Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसैसर

ऑक्टाकोर 

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉइड 11 पर आधारित HiOS 7

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

13MP (प्राइमरी)  + AI कैमरा

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

5000 mAh

खास फीचर्स

IPX2 स्पलैश रेजिस्टेंट, डीटीएस साउंड, एंटी-ऑयल स्मार्ट फिगरप्रिंट, फेस अनलॉक, डुअल 4जी VoLTE के साथ 3-इन-1 सिम स्लॉट


Edited by:Hitesh

Latest News