Tesla साइबरट्रक जैसा दिखता है ये iPhone, कीमत 93 लाख रुपये से भी ज्यादा

  • Tesla साइबरट्रक जैसा दिखता है ये iPhone, कीमत 93 लाख रुपये से भी ज्यादा
You Are HereGadgets
Friday, January 31, 2020-10:49 AM

गैजेट डैस्क: iPhone 11 Pro को रीडिजाइन और मोडिफाई कर दोबारा से बाजार में उतारा गया है। जानी-मानी रुसी कंपनी Caviar ने इस आईफोन को पेश किया है जिसके डिजाइन को Elon Musk की Tesla कम्पनी द्वारा लॉन्च किए गए Cybertruck से प्रेरित बताया गया है।

PunjabKesari

रीडिजाइन्ड आईफोन 11 प्रो की कीमत 93 लाख रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है। इसे खास तौर पर बेहद अमीर लोगों के लिए रीडिजाइन किया गया है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन्स के अलावा यह कंपनी टैबलेट्स और स्मार्टवॉचिज को भी रीडिजाइन करती है।

PunjabKesari

टाइटेनियम बॉडी
इस आईफोन में प्रटेक्शन के लिए साइबरट्रक से इंस्पायर्ड टाइटेनियम बॉडी दी गई है। पूरा फोन मेटल प्लेट से ढंका हुआ है यानी इसके गिरने पर भी किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। कैवियर टीम ने बताया कि इसे टेस्ला साइबरट्रक की जिऑमेट्री से प्रेरित तैयार किया गया और इसके साथ ही हमने इसे अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश भी की है। यह दिखने में बेहद शानदार लगता है, लेकिन ये नार्मल आईफोन से थोड़ा मोटा जरूर है।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News