टेस्ला की कारों में आ गई है खराबी! कंपनी मरम्मत करने के लिए वापस मंगवाएगी 130,000 यूनिट्स

  • टेस्ला की कारों में आ गई है खराबी! कंपनी मरम्मत करने के लिए वापस मंगवाएगी 130,000 यूनिट्स
You Are HereGadgets
Wednesday, February 3, 2021-12:12 PM

ऑटो डैस्क: टेस्ला की कारों में एक खराबी सामने आई है जिसके चलते रेगुलेटर्स ने कंपनी को अमेरिका से 130,000 कारें वापस मंगवाने को कहा है। नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने 13 जनवरी को टेस्ला इंक के मीडिया कंट्रोल यूनिट (MCU) को 158,000 यूनिट्स मॉडल S और मॉडल X कारों के रिकॉल करने को कहा था। अब रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक 130,000 यूनिट्स को रिकॉल किया जाएगा।

इन कारों की टचस्क्रीन डिस्प्ले में खराबी आ गई है जिसके चलते कार में कुछ सुरक्षा से जुड़े सेफ्टी फीचर्स काम नहीं करते हैं और ऐसे में ड्राइविंग करते समय जोखिम पैदा हो सकता है। ग्राहकों को वर्ष 2012 से 2018 में बनी टेस्ला मॉडल S और वर्ष 2016 से 2018 में बनी टेस्ला मॉडल X SUV को ठीक करवाने के लिए इन्हें फ्रीमान्ट, कैलिफोर्निया के टेस्ला प्लांट में ले जाना होगा।

टेस्ला के लिए यह खबर किसी बुरे सपने जैसी साबित हो सकती है क्योंकि यह पहला मौका है जब एक साथ टेस्ला की इतनी सारी कारों को रिकॉल किया जा रहा है। आपको बता दें कि टेस्ला ने भारत में भी अब एंट्री कर ली है और जल्द ही यहां इलेक्ट्रिक कारों की प्रोडक्शन शुरू की जा सकती है। कंपनी ने बेंगलुरु में पंजीकरण करवाया है और यहीं पर प्रोडक्शन प्लांट स्थापित किया जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News